Asia Cup Winner List: किस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा एशिया कप का ख़िताब, यहां देखें पूरी लिस्ट
Rohit Sharma, Babar Azam, Dasun Shanaka (Photo Credit: Facebook)

Asia Cup Winner List: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने एशिया कप के अभियान की शुरूआत करेगी. बता दें की भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार कुल 6 टीमे हिस्सा लिया है. कुल 13 मुक़ाबले खेलें जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है? दरअसल, इस लिस्ट में टीम इंडिया टॉप पर है. जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कितनी बार एशिया कप का ख़िताब किस टीम ने जीता हैं.

एशिया कप की शुरुवात कब हुई

एशिया कप को (Asia Cup) विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक माना जाता है. जो एशिया की बड़ी टीमों के बीच खेला जाता है. जिसका आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था. उस दौरान इस इवेंट में केवल तीन टीमों ने भाग लिया था. तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. अब एशिया कप 2023 में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने भाग लिया है. एशिया कप के इतिहास में अब तक 15 संस्करण हो चुके हैं और अब तक केवल तीन तीमों ने ही एशिया कप का खिताब जीता है.

देखें ट्वीट:

टीम इंडिया ने 7 बार जीता है

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा इस टॉफी को जीता है. भारत ने 7 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है. टीम ने पहली बार साल 1984 में यह खिताब जीता था. उसके बाद टीम ने साल 1984, 1988, 1991 और 1995 में लगातार तीन खिताब जीते थे और पहले पांच संस्करणों में से टीम ने 4 बार ट्रॉफी जीत लिए थे. उसके बाद टीम को एक लंबा इंतजार करना पड़ा और टीम ने साल 2010, 2016 और साल 2018 में खिताब को अपने नाम किया.

श्रीलंका ने 6 बार जीता है

एशिया में जब भी दो बड़ी टीमों के बारे में बात किया जाता हैं तो इंडिया, पाकिस्तान का नाम सबसे पहले आता हैं. लेकिन अगर एशिया कप के नज़रिए देखे तो भारत के बाद श्रीलंका दूसरी सबसे मजबूत टीम नज़र आती है. श्रीलंका क्रिकेट टीम के एशिया कप में आंकड़े बेहद शानदार है. टीम ने अब तक 6 बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है. हालांकि श्रीलंका भारत से ज्यादा दूर नहीं है और केवल एक खिताब ही पीछे है. टीम ने साल 1986 और 1997 में टाइटल जीता था. उसके बाद टीम ने साल 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था. इसके अलावा साल 2022 में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठवीं बार एशिया कप का ख़िताब जीता

पाकिस्तान ने 2 बार जिता है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप का ख़िताब केवल दो बार ही जीता है. लेकिन इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट अपना पहला एशिया कप का खिताब साल 2000 में जीता था. उसके बाद टीम को एक 12 साल का लंबा इंतेजार करना पड़ा. फिर टीम ने अपना दूसरा खिताब साल 2012 में जीता था.