कोरोना के कारण एशिया कप T20 टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

कोलंबो, 19 मई: इस साल जून में श्रीलंका में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा, "मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल जून में होने वाले टूर्नामेंट को कराना संभव नहीं है."

इस टूर्नामेंट को सितंबर 2020 में होना था जिसे कोरोना के कारण बाद में जून 2021 में कराने का फैसला किया गया था. हालांकि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए इस टूर्नामेंट पर फिर असर पड़ा है. उम्मीद की जा रही है कि इसे अब अगले साल कराया जाएगा.

एशिया क्रिकेट परिषद की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान आना बाकी है.