एशिया कप 2018: भारत से हार के बाद ट्विटर पर उड़ रहा है पाकिस्तानी टीम का माजक, ट्वीट पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे
एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान की टीम फिर एक बार रविवार 23 सितम्बर को भिड़ेगी.
टीम इंडिया ने पिछले साल चैंपियंस ट्राफी में मिली हार का बदला लेते हुए बुधवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) रन बनाए. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था। वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.
भारत द्वारा मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्विटर यूजर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ट्रोल कर रहे हैं.
एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान की टीम फिर एक बार रविवार 23 सितम्बर को भिड़ेगी.