Asia Cup 2023: भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. जब की हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया. वहीं इंजरी के बाद लौट रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी चयन हुआ हैं. टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'उम्मीद है कि शर्मा और विराट कोहली विश्व कप में गेंदबाजी कर सकते हैं', रिपोर्टर को रोहित शर्मा ने दिया मजाकिया बयान- Video
इस दौरान बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा भइया हमेशा मुझे बैक करते हैं और सपोर्ट करते हैं. आईपीएल के दौरान, मैं थोड़ा नर्वस था और वो हमेशा आते हैं मुझसे बात करते हैं, सपोर्ट करते हैं और बैक करते हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि सिर्फ अपने खेल का आनंद लो और फ्री होकर खेलो. वो मुझे मेरा गेम खेलने के लिए पूरी आज़ादी देते हैं.” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
देखें वीडियो:
🗣️🗣️ I want to do well and I'm pretty confident playing one day cricket.@TilakV9 describes his feelings after getting selected for #AsiaCup2023 👌👌 - By @RajalArora #TeamIndia pic.twitter.com/79A85QGcug
— BCCI (@BCCI) August 22, 2023
बता दें की तिलक वर्मा आईपीएल के बीते करीब दो सीज़न से शानंदर प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया और उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया. जहां उन्होंने 5 मैचों में 57.67 की औसत एवं 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए. यहां भी तिलक अपना प्रभाव छोड़ने में कामया रहे और उन्हें एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बना लिया गया.
तिलक ने अब तक भारत के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में ही मुक़ाबले ही खेले है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में वे अपना वनडे डेब्यू कर पाते या नहीं. अगर वे एशिय कप में वनडे डेब्यू करते तो वो किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह भी देखना खास रहेगा. तिलक अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं, जिसमें उन्होंने 174 रन बना लिए. आयरलैंड के खिलाफ दोनों मुक़ाबले में उनका बल्ला शांत रहा.