मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 228 रनों से गवा दिया था. अब श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने पूछा ये सवाल, असली क्रिकेट फैंस ही दे पाएंगे इसका जवाब!
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
विराट कोहली: विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. पकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खामोश था, लेकिन यह स्टार बल्लेबाज कभी भी अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकता है. विराट कोहली बड़े मैच के माहिर खिलाड़ी हैं. ऐसे में सुपर-4 में वह अकेले बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिला सकते हैं. इससे पहले भी विराट कोहली कई बार बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिल चुके हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली थीं. इस बार रोहित शर्मा अच्छी बार टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
ईशान किशन: लीग स्टेज में जब टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थीं तब पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. वहीं हारिस रऊफ ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके बाद ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुकाबले में वापस लाया. ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. एक बार फिर ईशान किशन पाकिस्तान के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने एशिया कप ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की हैं. हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या की इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल था. इस बार भी हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से कमाल दिखा सकते हैं.
अब अगर एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पॉइंट्स टेबल पर ध्यान दें तो टीम इंडिया ने दो मैचों में दो जीत के बाद चार अंक हासिल कर लिए हैं. टीम इंडिया का नेट रनरेट भी शानदार 2.690 का है. वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों एक-एक जीत और हार के बाद 2-2 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. श्रीलंका की टीम का नेट रनरेट -0.2 है. वहीं पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहद खराब -1.892 है. बांग्लादेश सुपर 4 के दोनों मैच गवाकर अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब अपना सुपर 4 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि लीग राउंड में टीम इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें ग्रुप ए में थीं. वहीं, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में थीं. इस राउंड में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों से हारकर बाहर हो गई. वहीं ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को हराया और पाकिस्तान ने भी नेपाल को करारी शिकस्त दी. इस तरह सुपर 4 में टीम इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई.