Asia Cup 2023: एशिया कप के वनडे फॉरमेट में इन टीमों ने गवाएं हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, जानें टीम इंडिया कौनसे पायदान पर
एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का वनडे फॉरमेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो 45 मैचों में से उन्हें 18 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं 26 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की हैं. इस दौरान से टीम इंडिया के खिलाफ खेले 13 में से 8 मैचों में उन्हें हार मिली है. पाकिस्तान की टीम का जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. साल 2018 के बाद पहली बार वनडे फॉरमेट में खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमों को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले तैयारियों का एक बेहतर मौका जरूर मिलेगा.
इस बार एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेले जायेंगे. साल 2018 के बाद पहली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में खेला जाएगा. नेपाल की टीम पहली बारी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगी. वहीं अन्य 5 टीमों का अब तक एशिया कप के वनडे फॉरमेट में कैसा रिकॉर्ड रहा हैं. उसपर एक नजर डालते हैं. How To Watch IND vs IRE T20I Series 2023 Live Streaming: 18 अगस्त से शुरू होगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज, जानें कब, कहां, कैसे उठाए मैच का लुफ्त
बता दें कि इस बार अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में ग्रुप बी का हिस्सा है. साल 2014 में पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाली अफगानिस्तान ने अब तक वनडे फॉरमेट में कुल 9 मैच खेले हैं. इसमें अफगानिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर बांग्लादेश की टीम हैं. साल 1986 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली बांग्लादेश ने अब तक वनडे फॉरमेट में कुल 43 मुकाबले खेले हैं और इसमें से बांग्लादेश की टीम ने महज 7 मुकाबले ही जीत सकी है. बांग्लादेश की टीम को 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि साल 2018 के एशिया कप में टीम ने उपविजेता रहते हुए खत्म किया था.
एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का वनडे फॉरमेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो 45 मैचों में से उन्हें 18 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं 26 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की हैं. इस दौरान से टीम इंडिया के खिलाफ खेले 13 में से 8 मैचों में उन्हें हार मिली है. पाकिस्तान की टीम का जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है.
एशिया कप वनडे फॉरमेट के खिताब को 5 बार अपने नाम कर चुकी श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड अब तक काफी बेहतरीन नजर आया है. श्रीलंका ने 50 मैचों में से 34 में जीत हासिल की है जबकि महज 16 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.
बता दें कि एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया के अब तक 49 मुकाबले खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 31 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं, जबकि टीम इंडिया महज 16 मुकाबले हारी है. वहीं वनडे फॉरमेट के एशिया कप के ख़िताब पर अब तक टीम इंडिया ने 6 बार कब्ज़ा कर लिया है.