Asia Cup 2023: जल्द हो सकता हैं एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इन दिग्गजों को मिल सकता हैं मौका

Team India Squad: आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द ही हो सकता हैं. एशिया कप के बाद इसी साल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी खेलना हैं. लिहाजा उसको ध्यान में रखकर खिलाड़ियों का चयन हो सकता हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

Team India Squad Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 16 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.

एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है. एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. Cricket: भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! पहली बार एशिया कप में दिखेगा ऐसा नजारा

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा मैदान पर वापस आ चुके हैं. आयरलैंड दौरे के लिए प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं. दूसरी तरफ केएल राहुल ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. अगर केएल राहुल फिट रहे तो एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बन सकते है. एशिया कप के बाद 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टीम इंडिया की निगाहें इस टूर्नामेंट पर भी होंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों को टीम का हिस्सा बनानाचाहते हैं. केएल राहुल मैच के लिए लगभग फिट हो गए हैं. लेकिन यह देखना बाकी है क्या केएल राहुल वनडे क्रिकेट में विकेटकीपिंग कर सकेंगे या नहीं.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के इन धुरंधरों को मिल सकती है मौका: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

Share Now

\