Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे
India vs Pakistan: इस बार एशिया कप में रविवार यानी 10 सितंबर को सुपर-4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभा सकते हैं. इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमें के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो बारिश ने मैच में खलल डाला था और मुकाबला रद्द हो गया था. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये दिग्गज बल्लेबाज, 'घातक' बल्लेबाजी में हैं माहिर
पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला. टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए थे. इस बार रोहित शर्मा अच्छी बार टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है.
इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्याजा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशन क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 446 मैचों की 467 पारियों में 539 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 539 छक्के लगाए हैं. इस तरह रोहित शर्मा यूनिवर्स बॉस के रिकार्ड से महज 14 छक्के दूर हैं. हालांकि दोनों टीमों के इतने मुकाबले खेले जाने हैं और रोहित के पिछले आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वो सिक्सर किंग बन जाएंगे.
वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरिदी का नाम दर्ज है. शाहिद अफरिदी ने 476 छक्के लगाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम 398 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं. टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड में खेलेगी. वहीं, एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.