Pakistan Squad For Asia Cup 2023: सऊद शकील एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में हुए शामिल, तैयब ताहिर को ट्रैवलिंग रिजर्व में मिली जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप 2023 वनडे टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पीसीबी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि सऊद शकील को ट्रैवलिंग रिजर्व से मुख्य टीम में पदोन्नत किया गया है.

Babar Azam, Saud Shakeel (Photo Credit: Twitter)

कोलंबो, 27 अगस्त: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले पुरुष एशिया कप 2023 वनडे टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पीसीबी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि सऊद शकील को ट्रैवलिंग रिजर्व से मुख्य टीम में पदोन्नत किया गया है. यह भी पढ़ें: Kohli- Jadeja Batting Video: एशिया कप से पहले भारत के ट्रेनिंग कैंप में विराट कोहली- रवींद्र जडेजा ने एक साथ की बल्लेबाजी, देखें वायरल वीडियो

दाएं हाथ के बल्लेबाज तैयब ताहिर ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रहेंगे. बाबर आजम की टीम रविवार को मुल्तान पहुंचेगी और अगले दिन आराम करेगी. टीम मैनेजमेंट ने लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को एक दिन की छुट्टी दी है. बाबर, इमाम-उल-हक और नसीम शाह रविवार को लाहौर जाएंगे और सोमवार शाम को टीम में शामिल होंगे.

खिलाड़ी मंगलवार (29 अगस्त) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे. टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल से खेलेगा.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी और उसामा मीर.

यात्रा आरक्षित: तैयब ताहिर.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India’s Likely Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में इन स्टार खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका, यहां देखें भारत की संभावित स्क्वाड

Cricket Matches on Boxing Day 2024: बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट का धमाल, 26 दिसंबर को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमें दिखाएंगी जलवा, देखें फुल शेड्यूल

Team India Full Schedule at Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कब और कहां खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मुकाबले, जानें टाइम टेबल और वेन्यू के साथ पूरा शेड्यूल 

\