Asia Cup 2023 Final: फाइनल में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा बना देंगे अनोखा रिकॉर्ड, इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
अभी तक टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 249 मैचों में 10031 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 10 हजार से ऊपर रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. अपने करियर में रोहित शर्मा ने 48.69 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्म के बल्ले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 शतक और 51 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर फोर राउंड समाप्त हो गया हैं. अब फाइनल मुकाबला रविवार यानी 17 सितंबर को खेला जाना है. फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा किया हैं. वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार वनडे एशिया कप का खिताब अपनी कप्तानी में जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. इस रोमांचक मुकाबले में सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर होंगी. श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में रोहित ने अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे. अब फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही वह एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. Asia Cup 2023 Final: एशिया कप विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश; यहां जानें विनर और रनर-उप को कितनी मिल सकती हैं रकम
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 249 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. यानी एशिया कप 2023 का फाइनल रोहित शर्मा के करियर का 250वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा. इस मुकाम तक पहुंचने वाले रोहित शर्मा 9वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. अगर इस मुकाबले में रोहित शर्मा 9 छक्के लगा देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल 553 छक्के लगाकर टॉप पर हैं. रोहित शर्मा 545 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 463 मैच
एमएस धोनी- 347 मैच
राहुल द्रविड़- 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच
सौरव गांगुली- 308 मैच
युवराज सिंह- 301 मैच
विराट कोहली- 279 मैच
अनिल कुंबले- 269 मैच
रोहित शर्मा- 249 मैच
रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े
अभी तक टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 249 मैचों में 10031 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 10 हजार से ऊपर रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. अपने करियर में रोहित शर्मा ने 48.69 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्म के बल्ले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 शतक और 51 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा का 264 रन बेस्ट स्कोर है और यह एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.