Asia Cup 2023 Final: एशिया कप विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश; यहां जानें विनर और रनर-उप को कितनी मिल सकती हैं रकम
टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर फोर राउंड समाप्त हो गया हैं. अब फाइनल मुकाबला रविवार यानी 17 सितंबर को खेला जाना है. फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा किया हैं. वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया. फाइनल जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही करोड़ों रुपये मिलेंगे. Asia Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले के लिए रखा गया है रिजर्व डे, बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो ऐसे तय किया जाएगा विजेता

पिछले साल खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. इसी के साथ श्रीलंका की टीम को मोटी प्राइज मनी भी मिली थी. एशिया कप का ख़िताब जीतने पर श्रीलंका की टीम को 1.5 करोड़ रुपए विजेता के तौर पर प्राइज मनी मिली थी. वहीं पाकिस्तान को रनरअप के तौर पर 79 लाख रुपए मिले थे. इस बार भी सभी फैंस की नजरें प्राइज मनी पर हैं.

बता दें कि इस बार एशिया कप की प्राइज मनी का आधिकारिक एलान भले ही अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन साल 2018 के बाद टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार विनर को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 2 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम पर है. अब तक टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. वहीं श्रीलंका की टीम ने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की है.

इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की ट्रॉफी के बारे में जानकारी दी है. एसीसी के मुताबिक, एशिया कप की ट्रॉफी कोलंबो पहुंच चुकी है. टीम इंडिया एशिया कप फाइनल में फेवरेट है. टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार फाइनल जीत चुकी है. टीम इंडिया ने 10वीं बार जगह फाइनल में बनाई है. जबकि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आठवीं बार फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है.