अगर भारत माना तो 2020 में इस देश में हो सकता है एशिया कप का आयोजन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को एशिया कप-2020 की मेजबानी मिल गई है, जससे पाकिस्तान में एक दशक बाद फिर से क्रिकेट लौटने के कगार पर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को एशिया कप-2020 की मेजबानी मिल गई है, जससे पाकिस्तान में एक दशक बाद फिर से क्रिकेट लौटने के कगार पर है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि मैच के आयोजन स्थलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकता है.

एशिया कप-2020 सितंबर में टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा और और यह आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं होते हैं तो फिर एशिया कप एक बार फिर से यूएई में ही होगा. इसी साल सितंबर में एशिया कप आयोजन यूएई में हुआ था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: खराब दौर से गुजर रहे थे मोहम्मद हफीज, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

गौरतलब है कि पिछली बार एशिया कप कराने का अधिकार भारत को मिला था लेकिन पाकिस्तान के यहां न आने चलते बीसीसीई ने टूर्नामेंट यूएई में करवाया था.

Share Now

\