एशिया कप: महेंद्र सिंह धोनी बने टीम इंडिया के कप्तान तो खुशी से झूम उठे ट्विटर यूजर्स, खास अंदाज में दी बधाई

टीम में लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चहर, खलील अहमद और सिद्धार्त कौल को शामिल किया गया है. दीपक चहर अपना पदार्पण मैच खेलेंगे. धोनी की कप्तानी के बाद ट्विटर यूजर्स झूम उठे और उन्हें खास अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी-

धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credit-Twitter)

दुबई.अफगानिस्तान ने मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्री य क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. धोनी 696 दिनों बाद एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. एक कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां वनडे मैच होगा. इस टीम में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं.

वहीं भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है। रोहित इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान हैं जबकि धवन उप-कप्तान, दोनों के न होने पर एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर आ गई है. यह भी पढ़े-एशिया कप 2018: धोनी ने फिर संभाली टीम इंडिया की कमान, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

टीम में लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दीपक चहर, खलील अहमद और सिद्धार्त कौल को शामिल किया गया है. दीपक चहर अपना पदार्पण मैच खेलेंगे. धोनी की कप्तानी के बाद ट्विटर यूजर्स झूम उठे और उन्हें खास अंदाज में ट्वीट कर बधाई दी-

वहीं अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शामिउल्लाह और इहसानउल्लाह मैच में नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों के स्थान पर नाजीबुल्लाह और जावेद अहमदी को टीम में शामिल किया गया है.

टीम:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल.

अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, नाजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबादिन नाएब, अफताब आलम, मुजीर उर रहमान.

Share Now

\