एशिया कप 2018: भारत ने टॉस जीतकर इस वजह से चुनी गेंदबाजी
भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का करने का न्योता दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यह मैच खेला जाएगा.
एशिया कप 2018: भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यह मैच खेला जाएगा. अगर रेकॉर्ड पर नजर डालें तो बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन मैच में कब पासा पलट जाए कोई नहीं जानता है. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं.
भारत ने 2016 में फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था, लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.
संभावित टीमें इस प्रकार है -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश: मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल इस्लाम, इमरुल कायेस, महमुदुल्ला, मेहंदी हसन, रूबेल हुसैन और मुस्तफीजुर रहमान.