विराट कोहली को याद आया पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेली गई 183 रन की विस्फोटक पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बात करते हुए बताया कि साल 2012 में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रन की विस्फोटक पारी ने उनका पूरा कैरियर बदल दिया.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बात करते हुए बताया कि साल 2012 में एशिया कप (Asia Cup) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली गई 183 रन की विस्फोटक पारी ने उनका पूरा कैरियर बदल दिया. विराट कोहली ने अपनी इस पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा था. उनके पास उस समय शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण था जो कि काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उनमें विविधताएं थी. उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज जैसे शानदार गेंदबाज थे. कोहली ने आगे बताया पहले 20-25 ओवर की स्थितियां उनके पक्ष में थीं, लेकिन मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था. वह उनकी वनडे में आखिरी पारी साबित हुई. उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. यह मेरे लिए यादगार पल रहा.'

भारतीय कप्तान ने आगे बताया कि इस पारी ने उनके अंदर विश्वास जगाया कि वह किसी भी स्तर के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'यह अपने आप हुआ, क्योंकि मैं लगातार अपने आप को प्रेरित कर रहा था कि मैं इस तरह की स्थिति में खेलूं. मेरे लिए वह पारी गेम-चेंजर साबित हुआ.'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

बता दें कि साल 2012 में बांग्लादेश में खेले गए एशिया कप के एक लीग मैच में पाकिस्तानी टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को विराट कोहली के दमदार 183 रन की शतकीय पारी के बदौलत महज 47.5 में ही प्राप्त कर लिया. कोहली के अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक लगाया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\