Ashes 2019, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में 301 रन पर सिमटी इंग्लैंड, बचाया फॉलोऑन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Photo: Getty Images)

Ashes 2019, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड पहली पारी में 301 रनों पर समेट दी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी. इस लिहाज से वह अपनी दूसरी पारी में 196 रनों की बढ़त के साथ उतरेगी.

इंग्लैंड हालांकि किसी तरह फॉलोऑन बचाने में सफल रही है. इस पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 186 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. कप्तान जोए रूट ने 168 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए. यह भी पढ़ें- Ashes 2019, 4th Test: रिकी पोंटिंग ने खोला स्टीव स्मिथ का राज, बताया इस तरीके से हो सकते हैं आउट

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सके. जोस बटलर ने 41 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को फॉलोऑन से जरूर बचाया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किए. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को तीन-तीन सफलताएं मिलीं.