Shanghai Archery World Cup 2024: तीरंदाजी विश्व कप में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने लगाई स्वर्ण पदकों की हैट्रिक, भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में किया स्वीप

एशियाई खेलों की चैम्पियन ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शानदार प्रदर्शन के बूते शनिवार को यहां शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाकर भारतीय दबदबे की अगुआई की.

अभिषेक वर्मा और ज्योति वेन्नम (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Shanghai Archery World Cup 2024: शंघाई, 27 अप्रैल एशियाई खेलों की चैम्पियन ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शानदार प्रदर्शन के बूते शनिवार को यहां शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनाकर भारतीय दबदबे की अगुआई की. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ज्योति ने सत्र के शुरूआती वैश्विक टूर्नामेंट में मेक्सिकों की शीर्ष वरीय आंद्रिया बेसेरा को शूट-ऑफ में 146=146 (9*-9) से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. ज्योति ने इस तरह पिछले साल हांगझोऊ एशियाड की उपलब्धि की बराबरी की जिसमें विजयवाड़ा की 27 वर्षीय तीरंदाज ने व्यक्तिगत, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई थी. यह भी पढ़ें: तीरंदाजी विश्व कप के कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में भारतीय टीम ने मेंस, विमेंस और मिक्स्ड में जीते तीन गोल्ड मेडल

सुबह के सत्र में भारत ने गैर-ओलंपिक कंपाउंड तीरंदाजी में अपना दबदबा बनाते हुए टीम स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप करते हुए स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगायी तथा पुरुष टीम, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धा जीतीं। इनमें से दो में ज्योति टीम का हिस्सा रहीं. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा ने इटली को 236 . 225 से हराया. भारतीय तिकड़ी ने 24 तीरों में सिर्फ चार अंक गंवाये और छठी वरीयता प्राप्त इटली को बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक से खाता खोला.

पुरूष टीम में अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड को 238 . 231 से मात दी. नीदरलैंड की टीम में माइक शोलेसर, सिल पीटर और स्टेफ विलेम्स थे. इसके बाद भारत की मिश्रित टीम ने कंपाउंड वर्ग में तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया. दूसरी वरीयता प्राप्त ज्योति और अभिषेक की जोड़ी ने एस्तोनिया की लिसेल जात्मा और रोबिन जात्मा की मिश्रित जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 158-157 से मात दी.

मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन ज्योति के लिए यह दोहरा स्वर्ण पदक था. वह व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक की दौड़ में है और दिन के अंत में अपना सेमीफाइनल खेलेगी. शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला कंपाउंड टीम ने दिन के पहले मैच में 24 तीरों से केवल चार अंक गंवाए और छठी वरीयता प्राप्त इटली को हरा दिया.

छह छह तीरों के पहले सेट में भारतीय टीम ने सिर्फ दो बार परफेक्ट 10 नहीं बनाया और मार्सेला तोनिओली, इरेने फ्रांचिनी और एलिसा रोनेर की इतालवी टीम पर 178 . 171 से बढत बना ली. चौथी वरीयता प्राप्त पुरूष टीम ने 60 स्कोर करके परफेक्ट शुरूआत की और अगले दो सेट में दो ही अंक गंवाये । इसके बाद फाइनल सेट में परफेक्ट 60 स्कोर करके जीत दर्ज की.

कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में ज्योति और अभिषेक ने 40 के स्कोर से परफेक्ट शुरूआत कर तीन अंक की बढ़त बनायी। भारतीय जोड़ी 119-117 की बढ़त बनाये थी और उसे अंत में 40 में से 39 अंक की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा करके देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. दोपहर के सत्र में ज्योति व्यक्तिगत चैम्पियन बनीं। भारतीय तीरंदाज को पहले तीन प्रयास में परफेक्ट स्कोर के लिए संघर्ष करना पड़ा और आंद्रिया ने 88-87 की बढ़त बना ली.

लेकिन ज्योति चौथे राउंड में परफेक्ट स्कोर बनाने में सफल रही. पांचवें राउंड में आंद्रिया दबाव में आकर दो अंक गंवा बैठी. वहीं ज्योति ने 29 का स्कोर बनाकर स्कोर 146 ऑल कर दिया, जिसके लिए शूट-ऑफ करना पड़ा. दोनों ने शूट ऑफ में नौ ऑल शॉट लगाये लेकिन ज्योति का तीर इनर रिंग के करीब था जिससे उन्होंने अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीत लिया.

प्रियांश भी कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं. रिकर्व वर्ग में पदक राउंड रविवार को होंगे और भारत की निगाहें ओलंपिक वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने पर लगी होंगी. भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. दीपिका कुमारी व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं और महिला रिकर्व वर्ग में दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल खेलेंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Abhishek Verma Abhishek Verma and Jyothi Vennam Abhishek Verma and Jyothi Vennam Gold Medal Aditi Swami Archery World Cup compound team events Gold Medal Gold Medals Hat-trick India Indian Men's Compound Archery Indian Men's Compound Archery Team Indian Mixed Compound Archery Indian Mixed Compound Archery Team Indian Women's Compound Archery Team Indian women's compound team Jyothi Surekha Vennam Jyothi Vennam Parneet Kaur Prathamesh Fuge Priyansh Shanghai Archery World Cup Shanghai Archery World Cup 2024 अदिति स्वामी अभिषेक वर्मा अभिषेक वर्मा और ज्योति वेन्नम कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं खेल तीरंदाजी तीसरी लीड भारत खेल तीरंदाजी दूसरी लीड भारत ज्योति वेन्नम ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी विश्व कप परनीत कौर प्रथमेश फुगे प्रियांश भारत भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी भारतीय महिला कंपाउंड टीम भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम भारतीय मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी शंघाई तीरंदाजी विश्व कप शंघाई तीरंदाजी विश्व कप 2024 स्वर्ण पदक स्वर्ण पदकों हैट्रिक

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\