T20 में रोहित शर्मा के अलावा इन लोगों के सिर भी सज सकता है का कप्तानी का ताज

इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार रोहित शर्मा हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को किसी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा के अलावा टी20 टीम के नए कप्तान बनने के लिए दो और बेहतरीन खिलाड़ी भी इस रेस में बने हुए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. विराट कोहली ने गुरूवार को घोषणा की कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद छोड़ देंगे. हालांकि वह वनडे (ODI) और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. विराट कोहली ऐसे में टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिलेगा, जिसके लिए कई खिलाड़ी इस रेस में हैं. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने Ravichandran Ashwin को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बातें

इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार रोहित शर्मा हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को किसी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा के अलावा टी20 टीम के नए कप्तान बनने के लिए दो और बेहतरीन खिलाड़ी भी इस रेस में बने हुए हैं.

कप्तानी की रेस में ये खिलाड़ी भी आगे-

केएल राहुल

विराट कोहली के बाद केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते है. केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी काफी अच्छी की है. अगर बीसीसीआई दूसरी टीमों की तरह हर फॉर्मेट के लिए कप्तान चुने तो राहुल भी एक बड़े दावेदार हैं. अगर एक विकेटकीपर कप्तान की भूमिका निभाता है तो उसे खेल ज्यादा समझ आता है. बीसीसीआई केएल राहुल को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं.

ऋषभ पंत

कप्तानी की रेस में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बने हुए हैं. फिलहाल ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी ऋषभ पंत को काफी अच्छे से जानते हैं. सिलेक्टर्स पूर्व कप्तान एमएस धोनी की ही तरह पंत पर दांव लगा सकते हैं.

Share Now

\