Annual Player Contracts for Team India: धोनी ही नहीं इस बड़े खिलाड़ी को भी BCCI के कांट्रेक्ट में नहीं मिली जगह
महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. धोनी और दिनेश कार्तिक के अलावा अंबाती रायुडू और खलील अहमद को भी बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है.
Annual Player Contracts for Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आज केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जहां ग्रेड A+ श्रेणी में रखा गया है, वहीं टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी बीसीसीआई (BCCI) ने अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. धोनी और दिनेश कार्तिक के अलावा अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को भी बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है.
बता दें कि BCCI द्वारा जारी किए गए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की नई लिस्ट इस प्रकार है-
ग्रेड A+: विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड A: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत.
ग्रेड B: ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल.
ग्रेड C: केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर.
बता दें कि धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रूपये मिलते थे. कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलते हैं.