अनिल कुंबले ने जताई आशंका, धोनी की दुबारा टीम में वापसी का भरोसा नही

टीम इंडिया के पूर्व कोच एवं कप्तान अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में दोबारा वापसी पर संदेह जताया है. कुंबले ने क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत में कहा कि मुझे पक्का यकीन नहीं है कि धोनी वर्तमान टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.

अनिल कुंबले (Photo Credit: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कोच एवं कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भारतीय टीम में दोबारा वापसी पर संदेह जताया है. कुंबले ने क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत में कहा कि मुझे पक्का यकीन नहीं है कि धोनी वर्तमान टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.

ऐसे में चयनकर्ताओं को उनके भविष्य को लेकर चर्चा करनी चाहिए. फिर भी धोनी एक अच्छी विदाई के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना बेहतरीन योगदान दिया है. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनें टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान

बता दें कि धोनी ने इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अपने आपको क्रिकेट के मैदान से दूर रखा है. वहीं 15 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू सीरीज के लिए भी उनको टीम में जगह नहीं मिली है.

Share Now

\