'मंकी गेट' मामले पर एंड्रयू साइमंड्स ने किया खुलासा...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने 2007-08 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल हरभजन सिंह के साथ हुए चर्चित "मंकी गेट" मसले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स: (Photo Credit: PTI)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने 2007-08 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल हरभजन सिंह के साथ हुए चर्चित "मंकी गेट" मसले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जी हां एंड्रयू सायमंड्स ने एक डोक्युमेंट्री फिल्म में कहा कि 2011 में हम दोनों मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले थे और हरभजन ने माफी मांगने की पहल की और वे काफी भावुक हो गए थे, इसका मुझ पर भी प्रभाव पड़ा था.

कंगारू खिलाड़ी ने बताया कि एक बार हम किसी व्यक्ति के घर पर खाने के लिए गए तब हरभजन सिंह (harbhajan singh) कहा कि सिडनी टेस्ट में मैंने जो भी किया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. आपको या आपके परिवार को ठेस पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं था. इसके बाद वे काफी टूट गए थे और भावुक थे, हम दोनों ने हाथ मिलाया और मैंने उन्हें गले लगा लिया था.

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह का तंज: 50 लाख की आबादी वाले क्रोएशिया ने खेला फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल, हम हिंदू-मुसलमान खेल रहे हैं

ज्ञात हो कि भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पर 2008 में एंड्रयू सायमंड्स को बन्दर कहने का आरोप लगा था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसे नस्लभेदी कमेन्ट मानते हुए काफी आलोचना की गई थी. मामला आईसीसी के पास भी गया था और इस पर कुछ लोगों को गवाह बनाकर सुनवाई हुई थी.

हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इन दोनों के रिश्तों में कभी खटास देखने को नहीं मिली. हरभजन सिंह ने भी न्यूज क्रॉप से बातचीत करते हुए कहा था कि जो चीजें हो गई वो पास्ट है और हम दोनों दोस्त हैं, हमने मुम्बई इंडियंस के लिए एक साथ खेला है.

Share Now

\