युवराज सिंह के संन्यास पर अमूल ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं, देखें ये मजेदार ट्वीट

सोमवार को भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब फैन्स को आईपीएल में भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक देखने को नहीं मिलेगी

अमूल द्वारा किया गया ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

सोमवार को भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब फैन्स को आईपीएल में भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक देखने को नहीं मिलेगी. युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के एक दिवसीय वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर हर कोई युवराज सिंह के बारे में ही चर्चा कर रहा है. अमूल ने खास अंदाज में युवराज सिंह को संन्यास की शुभकामनाएं दी.

अमूल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की है. फोटो में युवराज सिंह एक छक्का मारने के बाद पोज देते हुए दिख रहे हैं. फोटो में दर्शाया गया शॉट युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इसी मैच में उन्होंने 1 ओवर की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे. अमूल द्वारा शेयर की गई फोटो में लिखा गया है कि, "सबके छक्के छुड़ा दिये!"

यह भी पढ़ें:- युवराज सिंह के संन्यास पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दी बधाई तो युवी बोले- धन्यवाद 'दादी',आप हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे ओर 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और एक दिवसीय मैचों में 8701 रन बनाए हैं. साल 2011 के विश्व कप में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. संन्यास की घोषणा के दौरान युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को शुक्रिया कहा था.

Share Now

\