IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें, अपने प्रदर्शन से बिखेरेंगे जलवा
शशांक सिंह (Photo: X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग युवा प्रतिभाओं के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए सबसे बेहतरीन मंचों में से एक है. इस बीच 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन में एक बार फिर कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे. आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को गत चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में आइए हम पांच ऐसे युवा खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा एलान, संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

1. शशांक सिंह (PBKS):

शशांक उन दो खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले रिटेन किया था. वह पिछले सीजन के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक थे. जहां उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में पंजाब की मदद की थी. शशांक ने 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. उन्होंने केकेआर के खिलाफ़ एक गेम में उनकी मदद से 262 रनों का पीछा भी किया था. जहां उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा गुजरात के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई थी. ऐसे में इस सीजन पंजाब को इनसे बड़ी उम्मीदें होंगी. इनके सभी की नजरें होंगी.

2. सूर्यांश शेडगे (PBKS)

मुंबई के सूर्यांश शेडगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाले अभियान के ब्रेकआउट सितारों में से एक थे. जहां उन्होंने 251.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को अकेले दम पर दो मैच जिताए. इस युवा ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 8 विकेट भी लिए. जिसे पंजाब किंग्स के लिए खेलने का समय मिलने की संभावना है, जिसने उसे 30 लाख में खरीदा. ऐसे में अगर पंजाब कीन्हस इनको मौका देती है तो यह बड़ा कारनामा कर सकतें हैं.

3. आयुष बडोनी (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी पिछले तीन साल में लखनऊ के फिनिशर का रोले निभाए थे. लेकिन इस साल इन्हे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है. आयुष बडोनी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो गेंदबाजी भी कर सकतें हैं. ऐसे में लखनऊ की टीम से इनको बड़ी उम्मीद होगी. फैंस की नजरें इनके ऊपर होगी.

4. वैभव सूर्यवंशी (RR)

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ महीनों में सुर्खियों में है. जब उन्होंने 2024/25 सीज़न में भारत U19 और FC में पदार्पण करके अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्हें नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा और अगर उन्हें रॉयल्स के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो वे उन नामों में से एक होंगे, जिन पर सभी की नज़र होगी.

5. आशुतोष शर्मा (DC)

2024 सीज़न में अपनी छाप छोड़ने वाले पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और उन्हें मध्य क्रम में शुरुआती प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना है. पिछले सीज़न में उन्होंने 167.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और एक बार फिर, रेलवे के इस बल्लेबाज से और अधिक उम्मीदें हैं.

इसके अलावा शुल कंबोज (सीएसके), समीर रिज़वी (डीसी) और यश ठाकुर (पीबीकेएस), कुलदीप सेन, रॉबिन मिंज जैसे युवा खिलाड़ी है. जिनपर सभी की नजरें होंगी.