अजिंक्य रहाणे ने कहा- स्टीव वॉ की मानसिक शक्ति का कायल रहा हूं

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वह हमेशा से आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉम की मानसिक शक्ति के कायल रहे हैं. रहाणे जब हाल ही में वॉ से मिले तो वह अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीर साझा करने से खुद को नहीं रोक सके.

अजिंक्य रहाणे (Photo Credit-Getty Images)

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वह हमेशा से आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की मानसिक शक्ति के कायल रहे हैं. रहाणे जब हाल ही में वॉ से मिले तो वह अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीर साझा करने से खुद को नहीं रोक सके.

वॉ के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए रहाणे ने लिखा है, "स्टीव वॉ के साथ सार्थक बातचीत हुई. मैंने हमेशा से एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर वॉ की मानसिक शक्ति को सराहा है."

54 साल के स्टीव वॉ विश्व कप विजेता कप्तान रहे हैं और इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 325 वनडे मैच खेल चुके हैं.

Share Now

\