Ajinkya Rahane Captaincy Record In IPL: अजिंक्य रहाणे का आईपीएल में कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड? KKR के नए कप्तान का आंकड़ों में देखें प्रदर्शन
Ajinkya Rahane (Photo: X/KKR)

Ajinkya Rahane Captaincy Record In IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी. जो आईपीएल 2025 का पहला मैच भी होगा. तीन बार की चैंपियन टीम इस सीजन में कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच घर पर और 7 मैच बाहर होंगे. टीम के पास एक मजबूत लाइनअप हैं. जिसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ी हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और अंगकृष रघुवंशी हैं. ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर सभी की निगाहें होंगी की उनकी कप्तानी में केकेआर की प्रदर्शन इस सीजन में कैसा रहेगा. ऐसे में आइए जानतें हैं रहाणे का आईपीएल में कप्तानी में रिकॉर्ड कैसा है.

यह भी पढें: KKR Likely Playing 11 For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 देखें, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

 

अजिंक्य रहाणे का ओवरऑल कप्तानी रिकॉर्ड

बता दें की अजिंक्य रहाणे ने 2017 से 2019 के बीच कुल 25 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की अगुआई की है. रहाणे के कप्तानी के आंकड़ों पर नज़र डालें तो 25 मैचों में से उन्होंने 9 मैच जीते हैं और 16 मैच हारे हैं. अजिंक्य रहाणे का आईपीएल में जीत प्रतिशत 36% है. जबकि उनकी हार का प्रतिशत 64% है.

अजिंक्य रहाणे का घरेलू और दूसरे मैदानों पर कप्तानी रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे ने 13 घर से बाहर मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. इससे उन्हें घर से बाहर मैचों में रिकॉर्ड कुछ बेहतर नजर नहीं आता है. ऐसे में इस साल वे अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे.

वहीं घरेलू मैदान पर रहाणे ने कप्तान के तौर पर काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. 11 घरेलू मैचों में उन्होंने 6 जीते हैं और सिर्फ़ 5 हारे हैं. ऐसे में घरेलु मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहतर है और कोलकाता की टीम इससे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.