IND U19 vs ENG U19 2nd Youth Test 2025 Live Streaming: दूसरे यूथ टेस्ट में इंग्लैंड को हरा सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय U19 क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टेस्ट मुकाबले को फैंस England and Wales Cricket Board (ECB) के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी तरह फ्री है, और इसे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन और यूट्यूब एक्सेस होना जरूरी है.

इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19(Photo Credit: X/@BCCI)

Where to Watch England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Live Telecast: भारतीय अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 20 जुलाई(रविवार) से चेम्सफोर्ड(Chelmsford ) के काउंटी ग्राउंड(County Ground ) में खेला जाएगा. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. अब एक बार फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट में एक्शन में नजर आएंगे. भारत U19 और इंग्लैंड U19 टीमों के बीच यह मुकाबला सीरीज का अंतिम मैच है. सूर्यवंशी इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी होंगे, लेकिन फैंस की निगाहें 17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे पर भी टिकी होंगी, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था. शिखर धवन सहित कई दिग्गजों ने जताई नाराजगी, आयोजकों ने माफी मांगते हुए रद्द किया भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैच

भारत ने इस दौरे पर खेले गए पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी, जिसमें सूर्यवंशी ने एक मुकाबले में 52 गेंदों पर ऐतिहासिक शतक जमाया था. इसके बाद पहला यूथ टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन भारत ने पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल की थी. उस मुकाबले में आयुष म्हात्रे ने पहली पारी में शतक लगाया, जबकि सूर्यवंशी ने दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा. वहीं इंग्लैंड के कप्तान हम्जा शेख ने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली. अब देखना होगा कि दूसरा यूथ टेस्ट किस टीम के नाम रहता है और क्या सूर्यवंशी एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखा पाएंगे.

भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरा यूथ टेस्ट 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारतीय अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 20 जुलाई(रविवार) से चेम्सफोर्ड(Chelmsford ) के काउंटी ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टाॅस 03:00 PM को होगा.

भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरे यूथ टेस्ट 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण किसी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित डिटेल्स के लिए ज्निचें स्क्रॉल करें.

भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरे यूथ टेस्ट 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टेस्ट मुकाबले को फैंस England and Wales Cricket Board (ECB) के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी तरह फ्री है, और इसे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन और यूट्यूब एक्सेस होना जरूरी है.

Share Now

Tags

Chelmsford County Ground ENG vs IND England England U19 National Cricket Team England U19 vs India U19 Match Live Streaming England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Scorecard England vs India IND U-19 IND U-19 vs ENG U-19 2nd Youth Test 2025 Live Streaming IND U-19 vs ENG U-19 Live Streaming ind u19 IND U19 vs ENG U19 IND U19 vs ENG U19 Live IND U19 vs ENG U19 Live Streaming IND U19 vs ENG U19 Live Streaming Online IND U19 vs ENG U19 Telecast IND vs ENG India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs England National Cricket Team India U19 India U19 National Cricket Team India U19 vs England U19 India vs England live cricket Vaibhav Suryavanshi Where to Watch England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Live Telecast इंग्लैंड इंग्लैंड U19 बनाम भारतीय U19 मैच लाइव प्रसारण इंग्लैंड अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड बनाम भारत भारत भारत अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 भारत अंडर-19 भारत बनाम इंग्लैंड भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारतीय अंडर-19 भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम लाइव क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी

\