ICC Cricket World Cup: 2023 में अगर विराट कोहली नहीं रहे कप्तान तो सेलेक्टर्स के पास है ये 3 ऑप्शन

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. विश्व कप 2019 में भी इंडियन टीम लाजवाब खेल दिखा रही है. वैसे भारतीय क्रिकेट के भविष्य की बात करें तो ये सोचने वाली बात है कि विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी कौनसा खिलाड़ी कर सकता है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Photo Credits: PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. विश्व कप 2019 में भी इंडियन टीम लाजवाब खेल दिखा रही है. वैसे भारतीय क्रिकेट के भविष्य की बात करें तो ये सोचने वाली बात है कि विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी कौनसा खिलाड़ी कर सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आगे जाकर भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या मौजूदा भारतीय टीम के एक अहम सदस्य है. उनके हरफनमौला खेल ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उनका आक्रामक तेवर विपक्षी टीम पर दबाव डालता है और ऐसे में वह एक सफल कप्तान बन सकते हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. साल 2019 में वह बल्ले से तो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए पर उनकी कप्तानी काबिले तारीफ थी. दिल्ली इस साल प्ले ऑफ्स में जगह बनाने में भी सफल हुई थी. वह मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं है पर अगर वह बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका शांत स्वाभाव उनको भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी दिलवा सकता है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है. वह आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई मैचों में विजय प्राप्त करवाई है. उन्होंने साल 2018 के अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने ये टूर्नामेंट जीता था. फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी. वह भी भविष्य में भारत की कप्तानी कर सकते हैं.

Share Now

\