Kwena Maphaka Back to Studies: वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद अब परीक्षा की तैयारी में जुटे 18 वर्षीय क्वेना मफाका, बोले 'टूर पर भी पढ़ाई की'

दक्षिण अफ़्रीकी समाचार एजेंसी IOL के अनुसार, क्वेना मापाका ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए खेलने के अपने अनुभव पर खुलासा किया. मापाका दक्षिण अफ़्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

क्वेना मफाका(Photo Credit: 'X'/ICC)

Kwena Maphaka Back to Studies: दक्षिण अफ़्रीक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(South Africa National Cricket Team) के युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मापाका(Kwena Maphaka) ने आईसीसी अंडर19 मेंस वर्ल्ड कप( ICC U19 Men's Cricket World Cup) 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी का खिताब जीतकर सुर्खियाँ बटोरीं थी. मापाका ने छह मैचों में 9.71 औसत के साथ 21 विकेट झटके थे. बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ की गति को देखकर उन्हें अगला कागिसो रबाडा माना जा रहा है. मापाका को भारतीय प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध मिला, लेकिन वहां उनके लिए स्थिति सही नहीं रही और विपक्षी बल्लेबाज़ों से उन्हें कठोर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने क्वेना मफाक, दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 विकेट झटके

क्वेना मापाका को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल-अप मिला. इस बाएं हाथ के 18 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने तीन मैचों में 9.5 ओवर गेंदबाजी की और मात्र एक विकेट ही हासिल कर सके. दक्षिण अफ़्रीकी समाचार एजेंसी IOL के अनुसार, क्वेना मापाका ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए खेलने के अपने अनुभव पर खुलासा किया. मापाका दक्षिण अफ़्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

क्वेना मापाका ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका का सबसे युवा खिलाड़ी होना एक सम्मान और विशेषाधिकार है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखूंगा. मेरे जीवन का यह एक अद्भुत अहसास है, यह एक सपना था जिसे मैंने हमेशा पूरा करने की ख्वाहिश की. सबसे युवा खिलाड़ी बनना तो जैसे उस पर चमकदार सितारा है. बहुत छोटे उम्र से ही लोगों ने कहा कि मेरे अंदर बहुत टैलेंट है. क्रिकेट मेरे लिए हमेशा एक जुनून रहा है, शायद छह-सात साल की उम्र से ही मैं प्रोटियास खिलाड़ी बनना चाहता था."

क्वेना मापाका ने यह भी बताया कि वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान वे अपनी प्रीलिम्स परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा, "जब मैं घर जाऊँगा, तो फिर से प्रीलिम्स की तैयारी करनी होगी. दौरे पर रहते हुए मैंने पढ़ाई की, लेकिन अब घर जाकर थोड़ी पढ़ाई और थोड़ी क्रिकेट प्रैक्टिस करूंगा. प्रीलिम्स के बाद फाइनल्स हैं और फिर स्कूल से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी." क्वेना मापाका आने वाले दिनों में अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलकर अपनी क्षमताओं में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस 18 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ को वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माना जाता है.

Share Now

\