मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय श्रीलंका दौरे पर हैं. इस दौरे भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया हैं. भारत ने श्रीलंका को वनडे में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया हैं. भारत (India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू वनडे सीरीज में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बने
बता दें कि भारत की मुख्य टीम इस वक्त इंग्लैंड में हैं. इंग्लैंड के साथ 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले भारत के तीन खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अटकलें लग रही थी कि इंग्लैंड में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा हुई थी. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं.
बीसीसीआई उनके टेस्ट भविष्य को लेकर फैसला इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद लेगी. भुवनेश्वर को टेस्ट मैच खेले तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है. भुवनेश्वर कुमार ने पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर फैसला दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले लिया जा सकता हैं.
भुवी पिछले काफी समय से इंजरी का शिकार होते रहे हैं. लंबे समय बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे में 6 विकेट लिए थे.
बता दें कि बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. इंग्लैंड पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों को क्वारंटीन से गुजरना होगा. पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव नॉटिंघम में पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.