वनडे टीम का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने अपने रोल के बारे में खुलकर की बात, यहां पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा (Photo-Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 की कप्तानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की. Rohit Sharma Made Captain: T20 के साथ ही वनडे के कैप्टन भी बने रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका में मिलेगा पहला मौका

रोहित शर्मा ने कहा कि एक कप्तान का काम यही होता है कि वो ये देखें कि सही खिलाड़ी, सही कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहे हैं या नहीं. टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से आप कई सारी रणनीति भी बनाते हैं. कप्तान को खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी होगी. एक कप्तान को अपनी टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण सदस्य बनना होगा और हर एक प्लेयर के साथ आपको खड़ा रहना पड़ेगा. जब आप मैदान में होते हैं तब आपके पास ज्यादा चीजें करने का समय नहीं होता है इसलिए मुझे अंदर से जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी.

रोहित शर्मा ने आगे कहा है कि वो आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. पिछली गलतियों से सीख लेकर आगे कैसे बढ़ना है उस पर ध्यान देंगे. दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. अब विराट कोहली के पास सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी है.

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं.  बता दें कि एमएस धोनी ने अपने नेतृत्व में विराट कोहली को तैयार किया और फिर सही समय पर धोनी ने सफेद गेंद की जिम्मेदारी विराट कोहली को सौंप दी.

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया हैं. विराट कोहली ने 50 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया. इस दौरान विराट ने इंडिया को 30 मैचों में जीत दिलाई और 16 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, विराट कोहली के वनडे में 95 मैच में टीम की कप्तानी की है. 65 मुकाबलों में विराट ने जीत दर्ज की हैं. जबकि 27 मैच में हार मिली हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में 5,449 रन जड़े हैं.