Afghanistan vs South Africa ODI Head To Head: वनडे में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच होगा.

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team ODI Head To Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच होगा. अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी. जबकि टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार कर इस सीरीज में उतरेगी. वहीं अफगानिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों क सीरीज में 2-0 से जीत के साथ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है. जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी. ऐसे में आइए जानतें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

यह भी पढें: AFG vs SA, ICC Champions Trophy 2025 3rd Match Live Streaming In India: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफ़गानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में 5 बार भिड़ी हैं. जिसमें दक्षिण अफ़्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दक्षिण अफ़्रीका ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफ़गानिस्तान को 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की दक्षिण अफ़्रीका की टीम ज्यादा मजबूत हैं.

दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पिछले पांच मैच में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. त्रिकोणीय श्रृंखला में दो हार का सामना किया है. इससे पहले अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है. वहीं अफ़गानिस्तान के पिछले पांच मैचों की बात करें तो पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले ,कुछ मैचों के रिकॉर्ड के देखकर अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

अफ़गानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, राशिद खान, नूर अहमद

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इंग्लैंड की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टीम इंडिया पिछड़ी

Why Rashid Khan Travel In Bulletproof Car? अफगानिस्तान में सुरक्षित महसूस नहीं करते राशिद खान, केविन पीटरसन के साथ इंटरव्यू में खोले कई राज, बुलेटप्रूफ कार में करते है ट्रेवल, देखें वीडियो

ICC WTC 2025–27 Points Table: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकी टीमों का हाल

IND vs SA 5th T20I 2025 Scorecard: टीम इंंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 232 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने ठोका अर्धशतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\