Afghanistan vs South Africa, 2nd ODI Live Playing XI Update: दूसरे वनडे मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया हैं.

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अफगानिस्तान की टीम कल के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरी हैं. इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi) को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. इस बीच दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका/अफगानिस्तान के कप्तान एडेन मार्कराम/हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी/बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी.

साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी.

Share Now

संबंधित खबरें

India Likely Playing XI for 3rd T20I vs South Africa: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में इन धुरंधरो को मिलेगा मौका

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

India vs South Africa, 3rd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला? सबसे खूबसूरत स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs South Africa 2nd T20I Match: दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 51 रनों से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

\