Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका की टीम में हेनरिक क्लासेन को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी अपनी जगह प्लेइंग 11 में नहीं बना पाए. वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. गुलबदीन नायब राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा चोट के बाद इब्राहिम जादरान की नेशनल टीम में वापसी हुई है. नीचे आप एक क्लिक पर पर इस मैच का लाइव स्कोरकार्ड देख सकतें हैं.
रयान रिकेल्टन: विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन साउथ अफ्रीका की ओर से इस मैच में ओपन कर रह हैं. रयान रिकेल्टन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो तेजी से रन बनाते हैं. रयान रिकेल्टन के अलावा साउथ अफ्रीका के पास हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स का विकल्प था. लेकिन इन दोनों से पहले साउथ अफ्रीका से रिकेल्टन को मौका दिया है. रिकेल्टन के पास 7 वनडे में 192 रन का अनुभव है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस कैप टाउन के अच्छी बल्लेबाजी किए थे.
इब्राहिम जादरान: इब्राहिम जादरान की अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में वापिस हुई है. इब्राहिम जादरान टखने की चोट के कारण तीन महीने से अधिक समय तक बाहर रहने के बाद दिसंबर में वापसी करने के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं.
केशव महाराज: केशव महाराज को भी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है. केशव महाराज एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. केशव महाराज के पास 46 वनडे में 55 विकेट लेने का अनुभव है.
टोनी डी ज़ोरज़ी: टोनी डी ज़ोरज़ी भी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. जो रयान रिकेल्टन के साथ पारी शुरुआत किए हैं. टोनी डी ज़ोरज़ी ने सोमवार को कराची में प्रैक्टिस मैच के दौरान पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ़ 51 गेंदों पर 55 रन बनाए थे. इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इसलिए इन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (सी), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी













QuickLY