U19 Asia Cup 2019: भारत ने सातवीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को रौंदा

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप-2019 का फाइनल शनिवार को खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत बांग्लादेश को धूल चटाने में कामयाब रहा.

फाइनल में बांग्लादेश से जीता भारत (Photo Credits: Twitter)

कोलंबो: भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच अंडर-19 एशिया कप-2019 (Asia Cup-2019) का फाइनल शनिवार को खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium) में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत बांग्लादेश को पटखनी देने में कामयाब रहा. कड़े मुकाबले के बाद भारत महज 5 रन से जीत गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय धुरंधर 106 रन बनाकर ढेर हो गए थे. जबकि मैदान पर लक्ष्य का पीछे करने उतरी बांग्लादेश की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और 101 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर खेलकर 106 रन का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेशी खिलाड़ी 33 ओवर खेलने के बाद भी हासिल नहीं कर सके. विरोधी टीम के कप्तान अकबर अली और मृत्युंजय चौधरी ने कमशः 23 और 21 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले, भारत की ओर से ऑलराऊंडर करण लाल ने सर्वाधिक 37, जबकि कप्तान ध्रुव जुरेल ने 33 और शाश्वत रावत ने 19 रन बनाए. भारत की ओर से इसके अलावा किसी और खिलाड़ी ने दस का आंकड़ा नहीं छुआ.

भारत ने सातवीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप-

गौरतलब हो कि भारत को सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका के साथ मैच खेलना था, लेकिन बारिश के मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्य करना पड़ा. भारत ग्रुप-ए में लीग चरण तीन मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर रहा था, जिसकी बदौलत वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

वहीं, बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के साथ खेलना था. लेकिन यह मैच भी बारिश के कारण रद्य कर दिया गया और ग्रुप चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही. बांग्लादेश की टीम भी अपने ग्रुप में तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर रही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\