IND vs ZIM, 2nd T20I: अभिषेक शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की आतिशी पारी; टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दिया 235 का टारगेट

भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की 46 गेंद में 100 रन की शानदार पारी से रविवार को यहां पांच मैच की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

IND vs ZIM, 2nd T20I: अभिषेक शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की आतिशी पारी; टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दिया 235 का टारगेट
अभिषेक शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND vs ZIM, 2nd T20I Live Score Update: भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की 46 गेंद में 100 रन की शानदार पारी से रविवार को यहां पांच मैच की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 186 रन का था. पहले मैच में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह भारत की अच्छी वापसी रही. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के जड़ने वाले सबसे शानदार खिलाड़ी अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और सात चौके जमाये.

पिछले मैच में पदार्पण के दौरान चार गेंद में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने रूतुराज गायकवाड़ (47 गेंद में नाबाद 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभायी. वह इस साझेदारी में पूरी तरह से पंजाब का बल्लेबाज हावी रहा. इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह ने 22 गेंद में पांच छक्के जड़ित नाबाद 48 रन की पारी खेली. गायकवाड़ और रिंकू ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रन की भागीदारी निभायी. वेलिंगटन मास्काद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी को एक एक विकेट मिला. अभिषेक को 27 रन पर जीवनदान मिला जब मास्काद्जा ने ल्यूक जोंगवे की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद इस भारतीय बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अभिषेक ने अपने अंतरराष्ट्रीय रन का खाता ऑफ स्पिनर ब्रायन बेनेट की गेंद पर छक्का लगाकर खोला. उन्होंने डियोन मेयर्स की गेंद पर स्क्वायर के पीछे छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. मेयर्स के एक ओवर में बने 28 रन के बाद भारतीय पारी ने तूफानी रफ्तार पकड़ी. यह भी पढ़ें: IND vs ZIM, 2nd T20I Live Score Update: जिम्बाब्वे की टीम का सातवां विकेट गिरा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा 1 रन बनाकर आउट

प्रतिद्वंद्वी कप्तान सिकंदर रजा की गेंद पर लगा अभिषेक का छक्का सबसे आकर्षक रहा. उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर मास्काद्जा पर लगातार तीन छक्के जड़े और फिर अपना शतक पूरा करते ही उनकी गेंद पर आउट हो गये. डग आउट में लौटने पर उन्हें कप्तान और उनके मित्र शुभमन गिल ने बधाई दी. अभिषेक की पारी का सबसे अच्छी चीज ‘गियर’ बदलना रही. भारत ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 74 रन बनाये। फिर अगले पांच ओवर में टीम ने युवराज सिंह के शिष्य की बदौलत 78 रन जोड़े. खराब क्षेत्ररक्षण का भी जिम्बाब्वे को नुकसान पहुंचा जिन्होंने गायकवाड़ का कैच भी छोड़ दिया था. इसके बाद गायकवाड़ और रिंकू ने 36 गेंद में 87 रन की भागीदारी निभायी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 3rd T20I 2025 Live Toss & Scorecard: अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ज़िम्बाब्वें करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

ZIM vs AFG 3rd T20I Match Harare Pitch Report: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या जिम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

How To Watch ZIM vs AFG 3rd T20I Match Free Live Streaming Online In India? आज जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

BCCI Sepecial Reward For India Women Team: आईसीसी महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम होगी मालामाल! बीसीसीआई देगी 125 करोड़ की इनामी राशि; रिपोर्ट्स

\