IND vs ENG 5th T20I 2025 Records: भारत बनाम इंग्लैंड के आखिरी टी20 मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों के नाम दर्ज हुए अनोखे कीर्तिमान

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए, जिसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के दौरान कई ऐतिहासिक रिकार्ड्स टूटे और बनें, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का 5वां और आखिरी टी20 मुकाबला 02 फ़रवरी(रविवार) को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सीरीज़ 4-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए, जिसमें युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के दौरान कई ऐतिहासिक रिकार्ड्स टूटे और बनें, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टी20 में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इन दिग्गजों के नाम जुड़ सकते हैं नए कीर्तिमान

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा, जो अमृतसर से ताल्लुक रखते हैं, ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया और अपने एक ओवर में दो विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें मैच में टूटे ये बड़े रिकॉर्ड:

Share Now

\