ये 5 खिलाड़ी 2021 में टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं डेब्यू
ईशान किशन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) में खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है. टीम में जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ा अभ्यास करते हुए भी देखा जाता है, लेकिन टीम इंडिया में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका मिल पाता है. कुछ खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर तो घरेलु क्रिकेट तक ही सीमित रह जाता है. देश में जब से आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई है तब से कई युवा खिलाड़ी अपने हुनर को दिखा के टीम में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा चुके हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जो अगले साल यानि 2021 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav):

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मुंबई के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13वें सीजन में 40.00 की एवरेज से कुल 480 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली. सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में इस शानदार प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा न हो सका. उम्मीद करते हैं कि यादव अगले साल देश में आयोजित हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में दस्तक देंगे.

यह भी पढ़ें- ICC Awards 2020: आईसीसी ने की पुरस्कार की घोषणा, दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बने विराट कोहली, एमएस धोनी को मिला ‘क्रिकेट भावना’ का सम्मान

ईशान किशन (Ishan Kishan):

आईपीएल 2020 में बिहार के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन ने मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. किशन ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच खेलते हुए 13 पारियों में 57.33 की एवरेज से कुल 516 रन बनाए. किशन की शानदार बल्लेबाजी को देख लगता है कि वह भी टीम इंडिया में जल्द ही दस्तक दे सकते हैं.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy):

केकेआर के युवा फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन आखिरी पलों में उनके चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में यॉर्कर किंग टी नटराजन को मौका मिला. उम्मीद करते हैं वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे और देश के लिए अगले साल नीली जर्सी में डेब्यू करेंगे.

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal):

आरसीबी (RCB) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लगातार बेहतरीन पारियां खेली और भारतीय टीम में जगह पाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है. उम्मीद करते हैं वो जल्द ही क्रिकेट के मैदान में देश के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले आदिवासी मूल के पहले खिलाड़ी बने मुलाग

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi):

राजस्थान के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने इस साल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.33 की एवरेज से कुल 12 सफलता प्राप्त की.

उम्मीद करते हैं रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में भी जारी रहेगा और वह जल्द ही देश के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे. बिश्नोई ने आईपीएल में अबतक 12, लिस्ट A क्रिकेट में 8 और T20 क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 20 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं.