भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आज आईसीसी (International Cricket Council) ने ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर’ और ‘वर्ष की महिला वनडे प्लेयर’ चुना है. बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता. बता दें कि मंधाना ने 2018 में 12 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलते हुए 669 रन बनाए हैं, वहीं 25 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाए जबकि T20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा.
इस खबर को सुनने के बाद मंधाना ने कहा, “यह पुरस्कार बेहद खास है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप रन बनाना चाहते हैं, अपनी टीम को जिताना चाहते हैं और ऐसे में आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपका सम्मान भी किया जाता है तो यह बेहद प्रेरणादायी होता है और आपको टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रेरित करता है.”
India's star batter Smriti Mandhana bags Rachael Heyhoe-Flint Award and Women's ODI Player of Year 2018! 👏
READ 👇https://t.co/7TLSe2pblG pic.twitter.com/h0GtsKKsYG
— ICC (@ICC) December 31, 2018
बता दें कि स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज में आयोजित महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नमेंट में 5 मैचों में 125.35 की औसत से 178 रन बनाए थे. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वह अभी वनडे रैंकिंग में चौथे और T20 रैकिंग में 10वें स्थान पर हैं. मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने महिला टीम के कोच रमेश पोवार पर लगाया अपमानित करने का इलजाम
बता दें कि मंधाना टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक खेली 44 वनडे पारियों में 1602 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े. मंधाना ने वनडे में 39.07 का एवरेज बरकरार रखा. उनका सर्वाधिक स्कोर 135 रन रहा है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 50 T20 इंटरनेशनल पारियों में 1046 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनका T20 में सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा है.