#10YearChallenge: ICC ने शेयर की 2009 की रैंकिंग, तब धोनी थे शीर्ष पर, आज कोहली है बादशाह

2009 में एमएस धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 771 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर थे. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल थे जिनकी रेटिंग 768 थी. 10 साल बाद 2019 में भारतीय कप्तान कोहली नंबर वन पर है. कोहली की रेटिंग 899 है. दुसरे नंबर पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा हैं.

कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान धोनी (Photo: Getty)

दुबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर #10YearChallenge काफी ट्रेंड हो रहा है. सैलेब्स समेत सभी लोग अपने 10 साल पुरानी  और अभी की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने 2009 और 2019 के बल्लेबाजी रैंकिंग की तुलना की है. आपको ये बात जानकार ख़ुशी होगी की 2009 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शीर्ष पर थे और इस समय कप्तान कोहली (Virat Kohli) उस पोजीशन पर है.

2009 में एमएस धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 771 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर थे. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल थे जिनकी रेटिंग 768 थी. 10 साल बाद 2019 में भारतीय कप्तान कोहली नंबर वन पर है. कोहली की रेटिंग 899 है. दुसरे नंबर पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा हैं.

बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. मंगलवार को खेले गए दुसरे वनडे मैच में कप्तान कोहली और धोनी की शानदार परियों की बदौलत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना भी बहा रही है.

Share Now

\