England all-rounder Ben Stokes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिक्रेटर बेन स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट सभी फॉर्मेट से ब्रेक ले लिया है. बेन स्टोक्स इस समय चोटिल भी चल रहे हैं उन्हें उंगली में चोट आई है जिसके लिए डॉक्टरों ने पहले ही आराम करने की सलाह दी थी.
बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और अपने आप को आराम देने के लिए तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है. बता दें कि बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में खेलते समय चोट लग गई थी और उन्हें सीजन से बाहर कर दिया गया था.
England all-rounder Ben Stokes will take an indefinite break from all cricket with immediate effect: England and Wales Cricket Board (ECB)
(File photo) pic.twitter.com/FFCONX9rr5
— ANI (@ANI) July 30, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स के फैसले का समर्थन किया
इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि, वे क्रिकेटर बेन स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. हम खेल से दूर रहने की अवधि के दौरान उनकी मदद करना जारी रखेंगे. इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा,'बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है. हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है.
MS Dhoni New Look: पूर्व कप्तान धोनी ने किया Makeover, देखें उनका नया लुक
बोर्ड की अपील स्टोक्स और उनकी प्राइवेसी का हो सम्मान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद कहा कि, कम स्वतंत्रता के साथ परिवार से दूर समय बिताना बेहद चुनौतीपूर्ण है. बीते 16 महीनों में इन वातावरणों में लगभग सभी पर प्रभाव हुआ है. बेन स्टोक्स को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उनको इसकी जरूरत होगी और हम भविष्य में में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. स्टोक्स की जगह समरसेट के क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया जाएग. हम अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन स्टोक्स और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.