बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से शुरू करेगा 'टैक्टिकल सब्स्टीट्यूट' खिलाड़ी नियम

इस नियम से अकस्मात इंजरी से किसी खिलाड़ी के बाहर हो जाने से उसकी जगह किसी और को खेल में लाया जा सकता है. ठीक ऐसे ही अगर किसी गेंदबाज को दो बीमर फेंकने पर गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया जाए तो उसकी जगह कोई और भी मैदान में आकर आक्रमण संभाल सकेगा.

बीसीसीआई (Photo Credits Facebook)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टीमों को खिलाड़ियों के टैक्टिकल सब्स्टीट्यूशन (रणनीतिक प्रतिस्थापन) करने की अनुमति दे दी है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्तूबर से होगा.

बीसीसीआई ने एक ई-मेल के जरिए अपने सभी स्टेट एसोसिएशन को 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के बारे में बताया है जिसके तहत एक टीम हर मैच के दौरान एक खिलाड़ी को रणनीतिक बिंदु के तौर पर स्थानांतरित कर सकेगी. यह भी पढ़ें: 5 गेंदबाज जो मैच को पलटने की रखते हैं क्षमता

ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि बोर्ड इस नियम को पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में भी लागू करने की सोच रहा था. अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग होगा तो ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे ही नियम को आईपीएल 2023 में भी देखा जा सकेगा.

इस सब्स्टीट्यूट का क्या रोल रहेगा?

हर मैच में एकादश के साथ कोई भी टीम चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की घोषणा करेगी. इनमें से किसी एक को मैच में खेलने का मौका मिलेगा.

यह खिलाड़ी शुरूआती एकादश के किसी भी सदस्य की जगह दोनों पारियों के 14वें ओवर से पहले किसी भी समय टीम में शामिल होगा. यह नया खिलाड़ी पूरे ओवर डाल सकेगा और बल्लेबाजी भी कर सकेगा। ऐसा खिलाड़ी किसी बल्लेबाज को भी स्थानांतरित कर सकेगा जिसने पहले ही बल्लेबाजी कर ली हो, हालांकि टीम से सिर्फ़ 11 ही खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकेंगे. ठीक ऐसे ही इम्पैक्ट प्लेयर किसी गेंदबाज को रिप्लेस करके अपने पूरे ओवर डाल सकेगा, भले ही पिछला खिलाड़ी भी कुछ ओवर डाल चुका हो.

इस नियम से टीमों को टॉस हारने से होने वाली क्षति को कम करने का अवसर मिलेगा. उदाहरण के तौर पर अगर किसी टीम को टॉस हारकर शाम को ओस के व़क्त गेंदबाजी करनी पड़ती है तो वह अपने गेंदबाजी क्रम में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करके इसकी भरपाई कर सकते हैं. या अत्यधिक टर्न ले रही पिच पर लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इस नियम से अपने टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को डाल सकती है.

इस नियम से अकस्मात इंजरी से किसी खिलाड़ी के बाहर हो जाने से उसकी जगह किसी और को खेल में लाया जा सकता है. ठीक ऐसे ही अगर किसी गेंदबाज को दो बीमर फेंकने पर गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया जाए तो उसकी जगह कोई और भी मैदान में आकर आक्रमण संभाल सकेगा.

तो यह बीबीएल का एक्स-फैक्टर ही हुआ ना?

नहीं, क्योंकि एक्स-फैक्टर में आप किसी खिलाड़ी को पहली पारी के मध्यांतर (यानी 20 ओवर के मैच में पहली पारी के 10वें ओवर के पड़ाव पर) पर ही सब्स्टीट्यूट कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के बीबीएल के इस नियम के हिसाब से बदलाव के तौर पर बाहर जाने वाला खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर सकता और एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कर सकता. बीसीसीआई के इस नियम में ऐसी कोई शर्त नहीं है.

साथ ही यह नियम 2005 और 2006 में वनडे क्रिकेट में चले सुपरसब नियम से भी अलग है. उस नियम के अनुसार आप एक बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे एक खिलाड़ी को एक बल्लेबाज से ही बदल सकते थे. इसका मतलब था कि मौलिक खिलाड़ी के आउट होने से नया प्लेयर बल्लेबाजी नहीं कर सकता था और अगर वह गेंदबाज था तो शुरूआती खिलाड़ी के गेंदबाजी करने से वह केवल उसी के कोटा को समाप्त कर सकता था.

क्या बारिश से प्रभावित मैचों में भी यह खिलाड़ी उतरेगा?

हां लेकिन तभी अगर ओवर कम करने पर भी कम से कम 10 ओवर प्रति पारी खेले जाएं। 10 ओवर से ज्यादा होने पर इम्पैक्ट खिलाड़ी को मैच में लाने की अवधि में भी बदलाव होगा. मिसाल के तौर पर 17 ओवर प्रति टीम के मैच में ऐसा 13 ओवरों तक संभव होगा. ऐसे ही 11 ओवर के मैच में नौ ओवर तक यह नियम होगा.

अगर एक मैच पूर्ण टी20 के रूप में शुरू होता है और पहली पारी में 10 ओवर के बाद रूकावट आती है तो दोनों टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर को लाने का मौका मिलेगा. अगर मैच में ऐसे रुकावट आए कि एक टीम इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर चुकी हो और फिर दूसरी पारी में 10 ओवर से कम का खेल हो सके, तो दूसरी टीम को भी इम्पैक्ट प्लेयर लाने का मौका मिलेगा. नौ ओवर के मैच में यह सातवें ओवर तक आ सकेगा और पांच ओवर की पारी में तीसरे ओवर तक.

और क्या जानना जरूरी है?

इम्पैक्ट प्लेयर को किसी ओवर की समाप्ति पर ही मैच में लाया जा सकता है, इसमें केवल दो अपवाद संभव है - जब बल्लेबाजी कर रही टीम नए खिलाड़ी को किसी विकेट के गिरने पर मैच में शामिल करे, या तब जब गेंदबाजी कर रही टीम किसी चोटिल खिलाड़ी को ओवर के बीच में बदलना चाहे.

सब्स्टीट्यूट किया गया खिलाड़ी आगे मैच में भाग नहीं ले सकता, बतौर फील्डर भी नहीं.

Share Now

\