साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप (Photo Credits: Instagram)

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साइना ने  अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया था. साइना ने बताया था कि 20 दिसंबर से उन्हें प्रीमियर बैडमिंटन लीग खेलनी है और उसके बाद टोक्यो गेम्स के क्वालीफायर्स की शुरुआत हो जाएगी. इसलिए उन्होंने 16 दिसंबर को शादी करने का निर्णय लिया है. पारुपल्ली कश्यप के साथ अपने रिश्ते को लेकर साइना ने कहा था कि तकरीबन 10 साल से वह उन्हें जानती है. साइना ने बताया था कि वे दोनों एक-दूसरे से बातचीत के दौरान सहज महसूस करते हैं.

अब साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड पर छपी डिटेल्स के अनुसार 16 दिसंबर को शाम 7 बजे से इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी. हैदराबाद के नोवोटेल होटल में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Saina's ma'am wedding card.. #weddingcard #sainanehwal #parupallikashyap #harvirnehwal #badminton #teamindia #india #16desember2018

A post shared by cjl💞 (@itscjl_india06) on

खबरों की माने तो शादी में सिर्फ परिवार के नजदीकी लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को साइना और पारुपल्ली कश्यप की शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा. यह भी पढ़ें:- बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल करने जा रहीं है इस स्टार खिलाड़ी से शादी