बैडमिटन : जापान से हारा भारत, उबर कप से बाहर

अपने तीसरे ग्रुप मैच में जापान से मिली हार के साथ ही भारतीय टीम यहां जारी उबर कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

बैडमिटन : जापान से हारा भारत, उबर कप से बाहर
(Photo Credits: Getty Images)

बैंकॉक: अपने तीसरे ग्रुप मैच में जापान से मिली हार के साथ ही भारतीय टीम यहां जारी उबर कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारत को तीसरे ग्रुप मैच में जापान ने 5-0 से मात दी. ऐसे में भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष दो टीमों में स्थान हासिल नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जापान के खिलाफ भारत को अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नम्बर-2 अकाने यामागुची ने भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-10 सायना नेहवाल को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 9-21, 22-20 से मात दी और जापान का खाता खोला.

इसके बाद, मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने 30 मिनट में ही महिला युगल वर्ग के दूसरे मुकाबले में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से हराया.

जापान की एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने महिला एकल वर्ग में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत की वैष्णवी रेड्डी जाक्का को 26 मिनट में 21-10, 21-13 से हराकर जापान को 3-0 से अजेय बढ़त दे दी.

वैष्णवी भाले और जाकमपुद्दी मेघना की जोड़ी को भी हार मिली. महिला युगल वर्ग के चौथे मुकाबले में उन्हें शीहो तनाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी ने 30 मिनट में सीधे गेमों में 21-8, 21-17 से हराया.

आखिरी मैच में जापान की सयाका ताकाहाशी ने अनुरा प्रभुदेसाई को 25 मिनट में 21-12, 21-7 से हराकर जापान को भारतीय टीम के खिलाफ 5-0 से जीत दिलाई.

जापान ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर बरकरार रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.


संबंधित खबरें

IPL 2025: आरसीबी के हिट प्रदर्शन में 'सुपरहिट' रही है विराट कोहली की परफॉरमेंस

SAU vs SIN, Quadrangular T20I Series 2025 Live Streaming: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में सिंगापुर से भिड़ेगी सऊदी अरब टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

MAS vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: मलेशिया ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया, सैयद अज़ीज़ और गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

CSK vs SRH TATA IPL 2025 Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\