Chinese Player Dies of Heart Attack: 17 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया घटना का सीसीटीवी VIDEO

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बैडमिंटन खेलते-खेलते एक चाइनीज लड़के की अचानक मौत हो जाती है. वहां मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

Photo- X

Chinese Player Dies of Heart Attack: बीते एक-दो साल से दुनियाभर में हार्ट अटैक के बाद अचानक होने वाली मौत के मामले बढ़े हैं. परेशानी वाली बात यह है कि मरने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें देखते-देखते लोगों की जान चली गई है. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बैडमिंटन खेलते-खेलते एक चाइनीज लड़के की अचानक मौत हो जाती है. वहां मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

मृतक चीनी खिलाड़ी की पहचान 17 वर्षीय झांग जिजी के रूप में हुई है, जो बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक कोर्ट में ही गिर पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Viral Video: जुए में करोड़ों रुपए जीतने के बाद खुशी से झूमने लगा शख्स, आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

17 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

चीनी खिलाड़ी झांग जिजी की मौत पर भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुःख व्यक्त किया है.उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. दुनिया ने आज एक असाधारण प्रतिभा को खो दिया है.

चीनी खिलाड़ी की मौत पर पीवी सिंधु हुईं शॉक्ड

जानकारी के मुताबिक, चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झिजी, इंडोनेशिया में चल रहे एशिया जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक वह गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. झांग को पिछले साल ही चीन की राष्ट्रीय युवा टीम में शामिल किया गया था.

Share Now

\