Chinese Player Dies of Heart Attack: बीते एक-दो साल से दुनियाभर में हार्ट अटैक के बाद अचानक होने वाली मौत के मामले बढ़े हैं. परेशानी वाली बात यह है कि मरने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें देखते-देखते लोगों की जान चली गई है. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बैडमिंटन खेलते-खेलते एक चाइनीज लड़के की अचानक मौत हो जाती है. वहां मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
मृतक चीनी खिलाड़ी की पहचान 17 वर्षीय झांग जिजी के रूप में हुई है, जो बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक कोर्ट में ही गिर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: जुए में करोड़ों रुपए जीतने के बाद खुशी से झूमने लगा शख्स, आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत
17 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
బ్యాడ్మింటన్ ఆడుతూ గుండెపోటు.. క్రీడాకారుడు మృతి
ఇండోనేషియాలో జరుగుతున్న ఆసియా జూనియర్ ఛాంపియన్ షిప్స్ బ్యాడ్మింటన్ టోర్నీలో చైనా ప్లేయర్ జాంగ్ జిజీ(17) గుండెపోటుతో కోర్టులోనే కుప్పకూలాడు.. ఆస్పత్రికి తరలించగా చికిత్స పొందుతూ మృతి చెందాడు. pic.twitter.com/TMJqlpbiCj
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) July 2, 2024
चीनी खिलाड़ी झांग जिजी की मौत पर भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुःख व्यक्त किया है.उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. दुनिया ने आज एक असाधारण प्रतिभा को खो दिया है.
चीनी खिलाड़ी की मौत पर पीवी सिंधु हुईं शॉक्ड
Absolutely heartbreaking news coming from the Junior Asian Badminton Championships about the loss of young badminton player Zhang Zhi Jie.
I offer my deepest condolences to Zhang's family during this devastating time. The world has lost a remarkable talent today.
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) June 30, 2024
जानकारी के मुताबिक, चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झिजी, इंडोनेशिया में चल रहे एशिया जूनियर चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक वह गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. झांग को पिछले साल ही चीन की राष्ट्रीय युवा टीम में शामिल किया गया था.