बाबर आजम ने जीती सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी

आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 बनने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीत ली है.

Tim Southee and Babar Azam (Photo credit: Twitter @TheRealPCB)

नई दिल्ली, 26 जनवरी : आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 बनने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीत ली है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 2021 में यह ट्रॉफी जीती थी.

आजम पूरे वर्ष क्रिकेट के सभी प्रारूप में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 54.12 के औसत से 2598 रन बनाये. यह भी पढ़ें : ICC Men’s Test Cricketer of the Year: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स बने ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर’, एक नजर इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर

उन्होंने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी फॉर्मेट में आठ शतक और 17 अर्धशतक बनाये. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी20 विश्व कप और टी20 एशिया कप दोनों में उपविजेता रहा.

Share Now

\