Asian Wrestling Championships: भारत के विकास ने ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता, एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत की पदक संख्या को चार पहुंचा दिया
Vikas (Asian Wrestling Championships) (Photo Credit: Twitter)

अस्ताना(कजाकिस्तान), 11 अप्रैल: ग्रीको रोमन पहलवान विकास ने कांस्य पदक जीतकर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत की पदक संख्या को चार पहुंचा दिया. विकास ने सोमवार को चीन के जियान टैन को एक मिनट 41 सेकंड में 8-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया. तीन अन्य भारतीय पहलवान सुमित (60), रोहित दहिया (82)और नरिंदर चीमा (97) भी पदक होड़ में थे लेकिन लेकिन तीनों कांस्य पदक मुकाबलों में हार गए. भारत ने ग्रीको रोमन वर्ग में अपना अभियान चार पदकों के साथ समाप्त किया. इससे पहले रूपिन ने 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था जबकि नीरज (63) और सुनील कुमार (87) ने कांस्य पदक जीते.