Asian Shooting Championships 2019: भारत की ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, प्रिया राघव को मिला ब्रॉन्ज
भारत की महिला शूटर ईशा सिंह ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. ईशा सिंह ने फाइनल मुकाबले में 242.2 का अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
Asian Shooting Championships 2019: भारत की महिला शूटर ईशा सिंह (Esha Singh) ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. ईशा सिंह ने फाइनल मुकाबले में 242.2 का अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं देश की दूसरी महिला शूटर खिलाड़ी प्रिया राघव (Priya Raghav) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. प्रिया राघव ने फाइनल मुकाबले में 217.6 अंक हासिल किए. वहीं कोरिया की ह्यो जेओंग (Hyo Jeong) ने रजत पदक अपने नाम किया. जेओंग ने 237.3 अंक हासिल करके रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया.
बता दें कि इससे पहले युवा निशानेबाज मनु भाकर ने एक दिन पहले बड़ा कारनामा करते हुए दोहा में आयोजित 14वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ये पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता. 17 वर्षीय मनु भाकर ने 244.3 का स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वो टोक्यो ओलंपिक का कोटा पहले ही हासिल कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें- ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों को मालामाल करेगी योगी सरकार
वहीं दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने भी टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है. शूटिंग में भारत का ये 10वां ओलंपिक कोटा है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 227.8 का स्कोर किया. इससे पहले वो जकार्ता एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं.