एशियाई खेल: बैडमिंटन में पहला सिल्वर मेडल जीतने वाली खिलाडी बनी सिंधु
पीवी सिंधु (फ़ाइल फोटो)

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में महिला एकल बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग से हार गई है. इसी के साथ भारत का गोल्ड का सपना भी टूट गया. सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इसी प्रतियोगिता में सायना नेहवाल को कांस्य पदक मिला था. फाइनल मुकाबले में चीन की ताइ जू यिंग ने सिंधु को पहले सेट में 13-21 और दुसरे सेट में 16-21 से हराया.

सिंधु ने अपने सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है. वह एशियाई खेलों में बैडमिंटन की किसी भी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. बता दें कि सेमी-फाइनल मुकाबले में सिंधु ने यामागुची को एक घंटे और पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से मात दी. सिन्धु का फाइनल मैच सुबह 11.30 बजे शुरू होगा.

यह भी पढ़े: गोल्ड जीतने के बाद दिल्ली पहुंची विनेश फोगाट को बॉयफ्रेंड सोमवीर राठी ने एअरपोर्ट पर पहनाई रिंग

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु अगर फाइनल में जीत हासिल करती हैं, तो यह एशियाई खेलों में उनका पहला स्वर्ण पदक होगा. इसके साथ वह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी होने का इतिहास भी रचेंगी. सिंधु फाइनल मैच में अगर हार भी जाती हैं, तो भी वह एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी होने का इतिहास रचेंगी. भारत को अब तक एशियाई खेलों में बैडमिंटन की स्पर्धाओं में कुल आठ कांस्य पदक हासिल हुए हैं.

सिंधु पहली बार एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची हैं. पिछली बार इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में वह अंतिम-16 तक का सफर ही तय कर पाईं थीं.