Asian Games 2023: एशियाई खेल 2023 में भारत का शांनदार प्रर्दशन जारी है. कंपाउंड तीरंदाजी में भारत को दो पदक मिले हैं. ओजस देवतले ने स्वर्ण और अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता है. फाइनल में दोनों भारतीय तीरंदाजों के बीच मुकाबला था. ऐसे में भारत को दोनों पदक मिलने तय थे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से दोनों को पदक का रंग तय करना था. ओजस ने स्वर्ण और अभिषेक ने कांस्य जीता है. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 में भारत के 100 पदक पुरे होने पर PM मोदी ने दी बधाई, लिखा- मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, See Tweet
इस दौरान, व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी में रजत पदक जीतने और भारत के 100 पदक के आंकड़े पर, तीरंदाज अभिषेक वर्मा कहते हैं, "यह अच्छा लगता है... मैंने 2014 में दो पदक और 2018 में भी एक पदक जीता था... भारत है बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है... हमें हर तरह का समर्थन मिल रहा है... तीरंदाजी बहुत अच्छी तरह से बढ़ रही है... हम अगली बार 200 से अधिक पदक जीतने की कोशिश करेंगे..."
देखें वीडियो:
#WATCH | Hangzhou Asian Games: On winning the silver medal in individual compound archery and India's 100 medal mark, Archer Abhishek Verma says, "It feels good... I had won two medals in 2014 and one medal in 2018 as well...India is growing very well... We are getting support of… pic.twitter.com/m0RHiDiafx
— ANI (@ANI) October 7, 2023
वहीं इसे पहले खेलो इंडिया के ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता है. ज्योति सुरेखा वेन्नम ने दक्षिण कोरिया को 49-145 के अंतर से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया. उन्होंने दक्षिण कोरिया की सो सी को हराया. यह भारत के लिए 8वां और 9वां पदक और कंपाउंड तीरंदाजी में 6वां स्वर्ण पदक है. भारत ने 1975 में आधुनिक तीरंदाजी शुरू होने के बाद से एशियाई खेलों में अब तक के सबसे अधिक 9 पदक हासिल किए हैं.
बता दें की भारतीय महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है. भारत ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह एशियाई खेल 2023 में भारत का 25वां स्वर्ण और कुल 100वां पदक है. भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में 100 पदक जीते हैं. महिला टीम के अद्वितीय कौशल, दृढ़ता और टीम वर्क ने देश को गौरवान्वित किया है.
और भारत ने एशियाई खेल 2022 में अब तक कुल 100 पदक दर्ज किए हैं. फ़िलहाल एशियाई खेल 2023 में भारत ने रिकॉर्ड तोड़ 100 पदक हासिल कर लिए है. जो की जकार्ता 2018 के पिछले सर्वश्रेष्ठ से बेहतर है. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य पदक जीता है.